head

अभी करले ये काम नहीं तो छात्रवृत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है |

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों के अकाउंट में छात्रवृत्ति अनी सुरु हो गए है , अगर आपके खाते में छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है तो छात्रवृत्ति का स्टेटस /पेमेंट स्टेटस   इस लिंक में क्लिक कर के देखा जा सकता है https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/TrackNSPpayments.aspx

अगर इस लिंक में रिकॉर्ड नोट फाउंड आता है तो आपको अपने  NSP पोर्टल में जा कर लॉग इन करना है 
अभी करले ये काम नहीं तो छात्रवृत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है |


और लॉग इन करने के बाद Aadhar Seeding Status में क्लिक करना है 
अभी करले ये काम नहीं तो छात्रवृत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है |
अगर आपके अकाउंट में Aadhar Seeding Status  में Aadhar Seeding Status (Deactive)  आ रहा  है या 
Message में कोई Error आ रहा है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करे -
अभी करले ये काम नहीं तो छात्रवृत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है |

वर्ष 2024  से अकाउंट नंबर की जगह आधार नंबर से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है जिसे DBT (Direct Benifit Transfer कहा जाता है , अत: सभी छात्र/ छात्राओं के अकाउंट आधार से लिंक होने जरुरी है, इस काम में देरी से आपकी छात्रवृत्ति अटक भी सकती है |

Post a Comment

0 Comments